समर्पण होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी

समर्पण समिति द्वारा संचालित होम्योपैथिक डिस्पैन्सरी का संचलन विगत कई वर्षों से सफलता पूर्वक हो रहा है। मात्र 3/- प्रति दिन के हिसाब से दवाई अनुभवी डाक्टर के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इस वक्त दो स्थानों पर होम्योपैथिक डिस्पैन्सरी का संचालन हो रहा है। 1. खन्दारी व 2 कर्मयोग्षवर मन्दिर, कर्मयोगी, कमला नगर आगरा पर।