समर्पण फिजीयोथैरेपि एंव थर्मल एक्यूप्रेशर ट्रिटमेंट सेन्टर
समर्पण समिति द्वारा संचालित समर्पण फिजीयोथैरेपि सेन्टर का विधिवत उद्घाटन दिसम्बर 2008 में किया गया। अत्यन्त किफायती दर (मात्र रु.200/- प्रति सप्ताह) पर जन हितार्थ आधुनिक मषीन एंव उपकरणों से सुसज्जित अनुभवी चिकित्सक की देख रेख में फिजीयोथैरिपि की सुविधा यहाँ उपलब्ध है। Short wave Diathermy 500w गठिया, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, Paraffin wax bath कन्धों का जाम, आपरेषन के बाद जाम, जोड़ों के दर्द Ultrasonic टेनिस एल्बो Muscle Stimulator जाम एंव कमजोर मांसपेषियों के लिए Traction Machine with table स्पोन्डिलाइटिस Inter Ferentian (I.F.T.) पेरालाइसिस Parallel Walking Bar चाल एव चलने का तरीका सही करने की सुविधा उपलब्ध है।
साथ ही माह नवंबर, 2012 में समर्पण थर्मल एक्यूप्रेषर ट्रीटमेंट सेन्टर का विधिवत् उदधाटन किया गया जिसमे मात्र 500/- प्रति माह की दर से आधुनिक मषीन एव उपकरणों व अनुभवी चिकित्सक की देख रेख में ट्रिटमेंट दिया जाता है।
अब तक लगभग 7500 मरीज उक्त सेवा का लाभ ले चुके है।