मर्पण थैलासिमिया व हिमोफिलीया रिलिफ सोसाईटी

थैलासीमिया रक्त की एक आनुवंषिक बीमारी है जो माता पिता से बच्चों में आती है। इस बीमारी में बच्चों में सामान्य हीमोग्लोबिन नहीं बनता है अतः बच्चे को आजीवन रक्त चढ़ाना पड़ता है। इसका कोई कारगर इलाज नहीं है। इलाज न करें तथा रक्त न चढ़ायें तो बच्चे की मृत्यु अवष्यम्भावी है।
समर्पण समिति के पास ऐसे 110 बच्चों का रजिस्ट्रेषन है जिन्हे समर्पण ब्लड बैंक द्वारा बिना विनिमय के व बिना किसी सर्विस चार्ज के (फ्री में) रक्त उपलब्ध कराया जाता है। इन बच्चों को प्रति माह 125 से 150 यूनिट रक्त समर्पण ब्लड बैंक उपलब्ध करवाती है।