समर्पण डिजिटल एक्स-रे सेन्टर समर्पण समिति द्वारा संचालित समर्पण एक्स-रे सेन्टर का विधिवत उद्घाटन दिसम्बर 2006 को किया गया। यहाँ पर डिजिटल एक्स-रे बाजार दर से लगभग आधे मूल्य पर मात्र रु 130/- पर डाक्टर रिपोर्ट सहित किये जाते हैं। उपरोक्त सेवा का लाभ अब तक 15091 मरीज ले चुके है।