समर्पण डायलेसिस सेन्टर
समर्पण समिति द्वारा दिनांक 01.04.2013 को समर्पण चेरिटैबिल डायलेसिस सेन्टर का षुभारम्भ किया गया, जिसमें जरूरत मंद मरीजों को मात्र 700/- में डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है एव नया डायलेजर मात्र 600/- में दिया जा रहा है। उक्त डायलेसिस का कार्य, डबल आर० ओ० के पानी के द्वारा आधुनिक मषीन व उपकरणों, अनुभवी चिकित्सक व पैरा मेडीकल स्टाफ की देख रेख में किया जा रहा है। उक्त सेवा के अन्तर्गत प्रति माह लगभग 500 डायलेसिस करने की क्षमता है।
साथ ही समर्पण समिति द्वारा समय-समय पर महिला रोगियों के निःषुल्क आपरेषन (स्तन कैंसर, गर्भाषय, पित्त की थैली में स्टोन, हर्निया आदि के) पूर्ण सुविधा देते हुए निःषुल्क कराये जाते हैं। इसी प्रकार नेत्रों की जांच, चष्मा देने एवं मोतिया बिन्दु के आपरेषन भी वरिष्ठ सर्जनों द्वारा कराये जाते रहे है।
संस्था द्वारा लगभग 500 मरीजों का क्रोनियों प्रत्यारोपण भी निषुल्क करवा चुकी है।